March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज के अवशेष कार्यों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए यह निर्देश

जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने आज नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में मेडिकल कालेज के अवशेष कार्यों के सम्बन्ध में यूपी निर्माण निगम, परियोजना प्रबन्धक पेयजल निर्माण निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेडिकल कालेज में जो सिविल कार्य अवशेष रह गये है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर तय समय के अन्तर्गत पूर्ण किया जाय ताकि मेडिकल कालेज को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।

जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित किये जा चुके ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्टों की भी ली जानकारी-                        

बैठक में जिलाधिकारी ने पार्किंग स्थल, मेडिकल कालेज को जाने वाले मार्गों, आईसीयू, आपरेशन थियेटर, पीकू-नीकू वार्ड सहित अन्य जो भी कार्य किये जाने है उन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है उन्हें चिकित्सा विभाग को हस्तगत करा दिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन कार्यों के लिए धनराशि की आवश्यकता है उसका आगणन बनाकर शासन को प्रेषित किया जाय ताकि धनराशि प्राप्त होने के बाद अवशेष कार्य पूर्ण किए जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मेडिकल कालेज का संयुक्त निरीक्षण करते हुए अवशेष कार्यों को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित किये जा चुके ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्टों की जानकारी भी प्राप्त की।

यह लोग रहें उपस्थित-

इस अवसर पर कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।