Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कुमाऊं विश्वविद्यालय,नैनीताल से संचालित अंतिम वर्ष की परीक्षाएं विधि संकाय में होंगी आयोजित- प्रो बिष्ट

सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा के अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने जानकारी दी है कि दिनांक:09 नवम्बर,2021 से  कुमाऊं विश्वविद्यालय,नैनीताल से संचालित बीएड, एमएड, विधि और योग के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं परिसर के विधि संकाय में संचालित की जाएंगी।

परीक्षाएं आयोजित होंगी

  दिनांक:9 नवंबर को एमएड एवं 11 नवंबर,2021 से विधि की परीक्षाएं आयोजित होंगी। इसके लिए विद्यार्थी अपने परीक्षाओं हेतु विधि संकाय स्थित परीक्षा सेंटर में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय पर आयोजित होंगी।
प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट ने बताया कि परीक्षा के लिए तैयारी पूर्ण हो चुकी हैं और विद्यार्थी समय पर परीक्षा देने विधि संकाय में उपस्थित होंगे।

Exit mobile version