Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कक्षा 4 में पढ़ने वाली ट्रैफिक पुलिसकर्मी की बेटी निधि जोशी की मेहनत लाई रंग.. सीएम को भेंट की अपने हाथ से बनी सीएम की पोट्रेट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह राजकीय पुस्तकालय का लोकार्पण कर पुस्तकालय में पढ़ने आए छात्रों और एनसीसी कैडेट से बात की। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मी की बेटी ने मुख्यमंत्री की पोट्रेट फोटो उनको भेंट की। मुख्यमंत्री छोटी बच्ची की इस प्रतिभा से प्रसन्न हुए और पोट्रेट को अपने साथ ले गए।

सीएम ने पुनर्निर्माण कर बनाई गई लाइब्रेरी का किया लोकार्पण

अल्मोड़ा: कक्षा 4 में पढ़ने वाली निधि जोशी की मेहनत लाई रंग, भेंट की अपने हाथ से बनी सीएम की पोट्रेट

मुख्यमंत्री ने 92.24 लाख की लागत से पुनर्निर्माण कर बनाई गई लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने यहां पर छात्रों से बात की।

निधि जोशी ने मुख्यमंत्री धामी को पोट्रेट किया भेंट

सीएम धामी का काफिला सर्किट हाउस से जब बाजार क्षेत्र से होता हुआ मल्ला महल के लिए निकला तब नन्ही बालिका निधि जोशी को पता चलने पर वह अपने घर के नीचे स्वयं से बनाई गई सीएम धामी की बनी पोट्रेट तस्वीर को लेकर घर के बाहर से खड़ी हो गई परंतु सीएम धामी का काफिला कार द्वारा बाजार क्षेत्र से मल्ला महल को निकला। जिस वजह से वह पोट्रेट उन्हें दे नहीं पाई। जिस पर वह बच्ची थोड़ा निराश हुई पर उसने आशा नहीं छोड़ी और आज सुबह जब सीएम धामी जिला पुस्तकालय का उद्घाटन करने जिला पुस्तकालय पहुंचे तो वहां सीएम धामी की नजर अपनी बनी पोट्रेट पर पड़ी तो उन्होंने बच्ची से पूछा कि क्या यह पोट्रेट आपने बनाई है, तो उस पर निधि जोशी ने कहा यस सर, तो उसके पश्चात सीएम धामी ने उस पोट्रेट को देखकर अत्यंत खुश हुए और उन्होंने उसकी प्रशंसा की और उस पोट्रेट को अपने साथ ले जाने की पेशकश की उस पर निधि जोशी ने हामी भरी। तत्पश्चात सीएम धामी ने निधि को धन्यवाद कहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

निधि जोशी पहले भी कई हस्तियों के पोट्रेट बना अपनी प्रतिभा को दिखा चुकी है

निधि जोशी कक्षा 4 में मिनर्वा स्कूल में पढ़ती हैं। निधि ने बताया वह थाना बाजार में रहती है। उसके पिता गोपाल दत्त जोशी अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत हैं। माँ प्रियंका जोशी गृहणी हैं व एक छोटा भाई है। उसने बताया कि वह पहले भी कई हस्तियों की पोट्रेट बना चुकी है। उसकी इस प्रतिभा को देख थाना बाजार मोहल्ले के लोगों ने व नगर क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी छोटी बच्ची निधि जोशी की इस प्रतिभा को देख सराहना कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Exit mobile version