Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सवर्ण युवती से प्रेम विवाह करने पर ससुराल वालों ने अपहरण कर दलित नेता की हत्या की.. 2 बार विधायक प्रत्याशी रह चुका है मृतक

अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण में सवर्ण युवती से प्रेम विवाह करने पर ससुराल वालों ने अपहरण के बाद दलित नेता की हत्या कर दी घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया गया है।

21 अगस्त को गैराड़ मंदिर में किया था प्रेम विवाह

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके सल्ट के पनुवाधौखन निवासी जगदीश चंद्र पुत्र केश राम और भिकियासैंण निवासी गीता उर्फ गुड्डी ने बीते 21 अगस्त को गैराड़ मंदिर में प्रेम विवाह किया था। शादी से पहले गुड्डी अपने सौतेले पिता जोगा सिंह और सौतेले भाई गोविंद सिंह के साथ रहती थी। एक दलित से शादी करना उसके सौतेले भाई और पिता को रास नहीं आया और दोनों ने मिलकर जगदीश की हत्या कर दी।

जगदीश चंद्र का अपहरण कर गाड़ी में की बेरहमी से हत्या

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने बताया कि दलित से विवाह की सूचना के बाद सौतेले परिजन उसके पति के जान के दुश्मन बन गए थे। आरोप है कि गुरुवार को जगदीश के ससुराल वालों ने जगदीश चंद्र को भिकियासैंण में पकड़ लिया था। उसके बाद वह लोग जगदीश चंद्र का एक गाड़ी से अपहरण कर ले गए उसके बाद बेरहमी से जगदीश की हत्या कर दी।

पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लिया गया

सूचना पर पुलिस और राजस्व की टीम ने देर शाम गाड़ी से जगदीश का लहूलुहान शव बरामद किया। वहीं तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि पूरे मामले के जांच की जा रही है आरोपित पकड़ लिए गए हैं।

आरोपियों को किया गया गिरफ्तार – एसएसपी

एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है। हत्या करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार अभी प्राप्त नहीं हो पाया है। हालांकि उन्होंने बताया है कि किसी हथौड़ीनुमा हथियार के प्रहार से जगदीश चंद्र की हत्या हुई है।

Exit mobile version