Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: क्षमता से अधिक भार ले जाने पर प्रभारी इंटरसेप्टर ने टिप्पर को किया सीज

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।

4.5 टन अधिक माल ले जाने व बिना कागजात के वाहन ले जाने पर वाहन सीज

जिसके  अंतर्गत इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत मय हमराह का0 सुनील कुमार ,का0 ललित बिष्ट के चैक पोस्ट लोधिया  के पास वाहन संख्या UK04CB2973 टिप्पर को वाहन की क्षमता से 4.5 टन अधिक माल ले जाने व बिना कागजात के वाहन चलाने पर चालक का ओवरलोडिंग में चालान कर वाहन को मौके पर सीज किया गया।

Exit mobile version