Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की हुई बैठक, लिया गया आनलाइन कार्य न करने का निर्णय, जाने वजह

आज दिनांक 04 अप्रैल 2022 को पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की एक बैठक का आयोजन नंदा देवी मंदिर परिसर पर हुआ। इस बैठक में सर्वसम्मति से श्रीमती रेखा आर्या कैबिनेट मंत्री को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि उन्हें शीघ्र अल्मोड़ा आमंत्रित किया जाएगा तथा समिति द्वारा उनका अभिनंदन किया जाएगा।

जब तक नेट चार्ज नहीं दिया जाता, तब तक नहीं किया जाएगा आनलाइन कार्य-

इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक शासन द्वारा नेट खर्च/ रिचार्ज विक्रेताओं को नहीं दिया जाता तब तक आनलाइन कार्य नहीं किया जाएगा। विक्रेताओं से भी कहा गया कि जब तक नेट चार्ज नहीं दिया जाता, तब तक आनलाइन कार्य नहीं किया जाए। इस बात पर भी रोष व्यक्त किया गया कि विभाग द्वारा बार बार विक्रेताओं पर अनुचित दबाव बनाकर आनलाइन कार्य करने के लिए कहा जा रहा है जिसको सहन नहीं किया जा रहा है। बैठक में यह भी कहा गया कि यदि  प्रकार विक्रेताओं का उत्पीड़न किया गया तो समिति को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस बात पर भी रोष व्यक्त किया गया कि विगत चार वर्ष से बार बार अनुरोध के बाद भी विक्रेताओं का दुकान भाड़ा भी ज्यादा नहीं बढ़ाया गया है, जबकि डीजल और पेट्रोल के दाम दुगने से भी ज्यादा हो गए हैं। जबकि शासनादेश के अनुसार प्रतिवर्ष विभाग द्वारा भाड़े की संशोधित दरें बढ़ाने के नियम है।

भुगतान नही होने पर नहीं वितरित होगा खाद्यान्न-

यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत वितरित किए गए खाद्यान्न के बिलों का विगत एक वर्ष से खाद्यान्न के बिलों का भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया गया है, जिससे विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इस पर शीघ्र भुगतान करने का अनुरोध किया गया तथा निर्णय लिया गया यदि एक माह के भीतर बिलों का भुगतान नहीं किया गया तो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के खाद्यान्न का भुगतान नहीं किया जाएगा । इसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी।

यह लोग रहें मौजूद-

आज बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा प्रदेश संरक्षक दिनेश गोयल, प्रदेश सलाहकार अभय साह, जिलाध्यक्ष संजय साह रिक़्खू’ जिला महामंत्री केशर सिंह, अध्यक्ष रानीखेत गोदान राजेन्द्र सिंह नारायण सिंह, दिनेश जोशी, दीपक साह, नारायण लाल साह, विदेश्वरी टम्टा, भूपाल सिंह परिहार, देवेंद्र चौहान आदि लोग मौजूद रहे ।

Exit mobile version