Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा की जजी-विकास भवन-कलेक्ट्रेट सड़क पर अधूरे छोड़े गए पैच वर्क को अविलंब कराया जाए पूरा- एडवोकेट कवीन्द्र पन्त

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने बीते कल मंगलवार को अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग व जिलाधिकारी अल्मोड़ा से भेंट की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

की यह मांग

जिस पर कहा कि अल्मोड़ा की जजी-विकास भवन-कलेक्ट्रेट सड़क पर अधूरे छोड़े गए पैच वर्क को अविलंब पूरा कराया जाए। साथ ही उन्होंने इस संदर्भ में जिला विकास अधिकारी (DDO) से भेंट कर उन्हें मुख्य विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बार बार अनुरोध किए जाने के बावजूद विकास भवन के ठीक सामने पड़े गड्ढों की मरम्मत नहीं करने पर नाराजगी जताई है। उन्होेंने कहा है कि विगत वर्ष हुए पैच वर्क के दौरान भी विकास भवन के सामने के इन गढ्ढों को नहीं भरा गया गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले इस सड़क पर पैच वर्क किया गया जिसे आधे अधूरे में ही छोड़कर काम बंद कर दिया गया है।

Exit mobile version