Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कोसी बैराज में आ रही गाद की समस्या को शीघ्र किया जाएगा दूर- विधायक मनोज तिवारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 21 मई 2024 को अल्मोड़ा बारामंडल विधायक मनोज तिवारी ने वर्तमान में कोसी बैराज में गाद की समस्या आने से अल्मोड़ा नगर व आस पास क्षेत्रों में गन्दा पानी आने से बैराज का निरीक्षण किया।

पेयजल की व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

इस अवसर पर मौके पर उपस्थित सिंचाई खण्ड के अधिशाषी अभियंता को बैराज में गाद व सफाई की समस्या को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही समुचित व्यवस्था करने को कहा।‌ इसके साथ ही उन्होंने बैराज मे पर्यटन की दृष्टि से नौकायन चलाने के लिए उचित प्रस्ताव बनाकर  शासन को भेजने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने मौके पर पर्यटन अधिकारी को बैराज के सौन्दर्यकरण के लिए उचित प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता को भी गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पूर्ण रूप से सहयोग की कही बात

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले व शासन स्तर पर मेरे द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग किया जायेगा। जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार से धन की कमी आड़े नहीं आयेगी और ना ही लापरवाही अधिकारियों को बख्शा जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कोसी बैराज में जो गाद की समस्या आ रही है उसको दूर कर लिया जायेगा।

रहें उपस्थित

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज अधिशाषी अभियंता सिंचाई खण्ड ई मोहन सिंह रावत, सहायक अभियन्ता ई प्रशान्त रावत, कनिष्ठ अभियंता ललित मोहन विष्ट, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र सिंह विष्ट कांग्रेस जिला महामंत्री दिनेश पिलख्वाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य परितोष जोशी, नवीन बिष्ट के साथ साथ विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहें।

Exit mobile version