Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कुमाऊँनी भाषा में निर्माण की जा रही वेब सीरीज की शूटिंग हुई शुरू, अल्मोड़ा के ये कलाकार शूटिंग में आएंगे नज़र, ज़ानें

उत्तराखंड की दंत कथाओं धोती पछाड़ ,एक काव नो काव, पिंगलटो को लेकर के अल्मोड़ा जिले के रंगल गांव में वेब सीरीज कुमाऊनी भाषा में निर्माण की जा रही है  ।

अधिकतर कलाकार उत्तराखंड से लिए गए हैं

कुमाऊनी वेब सीरीज का निर्देशन अजय बेरी प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं फिल्म मेकर द्वारा किया जा रहा है  । वेब सीरीज में अधिकतर कलाकार उत्तराखंड से लिए गए हैं । अल्मोड़ा की ममता वाणी भट्ट एवं नरेश बिष्ट मुख्य किरदार की भूमिका में वेब सीरीज में नजर आएंगे सपोर्टिंग ऐक्टर में निशा मेहरा, देवेंद्र भट्ट, सुनील तिवारी, जगदीश तिवारी, ललित पांडे, ललित शाह, उमाशंकर, हिमांशु कांडपाल, भास्कर तिवारी, संदीप सिंह आदि लोग काम करते हुए नजर आएंगे ।

7  अप्रैल  से 11 अप्रैल तक चलेगी शूटिंग

अधिकतर कास्ट सिलेक्शन अल्मोड़ा के प्रसिद्ध रंगकर्मी मनमोहन चौधरी जी द्वारा किया गया है वेब सीरीज की शूटिंग 7 तारीख से 11 तारीख तक चलेगी ।

Exit mobile version