Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स को हुआ कोरोना, जांच रिपोर्ट में पाई गई पॉजिटिव

अल्मोड़ा में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। वही नये साल में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। अब एक मामला जिला अस्पताल से सामने आया है।

स्टाफ नर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि-

यहां जिला अस्पताल में तैनात एक स्टाफ नर्स में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि डीएम के आदेश के बाद इन दिनों जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर में रैपिड टेस्ट से कोरोना जांच की जा रहीं है। शुक्रवार को भी दोपहर तक सात लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

अन्य कर्मचारियों को भी कोरोना जांच कराने के निर्देश जारी-

जिसके बाद आरटीपीसीआर जांच के लिए नर्स को बेस अस्पताल भेज दिया गया। इधर एहतियातन अस्पताल प्रबंधन ने नर्स के संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों को भी कोरोना जांच कराने के निर्देश जारी कर दिए।

Exit mobile version