Site icon Khabribox

अल्मोड़ा:प्रदेश सरकार युवाओं को नहीं दे रही रोजगार, नशे में धकेलने का कर रही प्रयास, एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर जताया विरोध

आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई)द्वारा राज्य की भाजपा सरकार का पुतला दहन  किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आम जरूरत की चीजों बिजली, पानी, सीवर, शिक्षा सामग्री पर लगातार टैक्स में बढ़ोत्तरी कर जनता को महंगाई के बोझ से लादा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ देवभूमि उत्तराखण्ड की संस्कृति को कलंकित करते हुए शराब के दामों में कटौती कर शराब प्रदेश बनाने का षड़यंत्र किया जा रहा है।जिसके विरोध में एनएसयूआई द्वारा प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया गया ।

प्रदेश सरकार युवाओं को नहीं दे रही रोजगार, नशे में धकेलने का कर रही प्रयास

  वक्ताओं ने कहा कि आज प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार तो नही दे पा रही है परंतु शराब को सस्ती कर युवाओं को नशे की और धकेलने का प्रयास कर रही है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है।

पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित रहे

पुतला दहन कार्यक्रम में बाल विक्रम सिंह रावत, संजू सिंह,छात्रसंघ सांस्कृतिक सचिव नितिन रावत, अमित बिष्ट,हर्षित दुर्गापाल, छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज कार्की, छात्रसंघ छात्रा उपाध्यक्ष रुची, विपुल कार्की, विशाल साह, प्रदीप बिष्ट, ललित सतवाल,नवल बिष्ट, नवीन कनवाल अमित नेगी, देवेश मिश्रा, प्रदीप प्रसाद, अजय, पवन, रोहन, कार्तिक शशांक, अभिषेक, नमित, तारा चंद्र जोशी महेश आर्या, सुंदर सिंह लटवाल, मनोज कुमार, एन. डी. पांडे उपस्थित थे।

Exit mobile version