यहां गधेरे में गिरे युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है । युवक को गधेरे से रेस्क्यू कर 108 की मदद से बेस अस्पताल पहुंचाया गया था । जहां से उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया था ।
सड़क किनारे बने डिवाइडर पर खड़ा था युवक
हवालबाग विकासखंड के कोसी क्षेत्र में गश खाकर गधेरे में गिरे युवक ने उपचार के दौरान हल्द्वानी में दम तोड़ दिया। बीते बुधवार को यहां कोसी क्षेत्र में मटेला गांव कोसी निवासी एक युवक गिर गया था। जानकारी अनुसार बीते बुधवार मटेला गांव कोसी निवासी रमेश सिंह (32) पुत्र गोपाल सिंह सड़क किनारे बने डिवाइडर पर खड़ा था। अचानक चक्कर खाकर सड़क से नीचे गधेरे में जा गिरा।
स्थानीय निवासियों ने युवक को गधेरे से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया
आसपास के स्थानीय निवासियों ने युवक को गधेरे से रेस्क्यू कर 108 की मदद से बेस अस्पताल पहुंचाया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर गुरुवार को युवक ने हल्द्वानी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।