Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, पुलिस में दोनों पक्षों ने दी तहरीर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा क्षेत्र में बीते कल देर शाम दो पक्षों में विवाद हो गया।

जाने पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार सड़क में वाहन खड़े करके रास्ता जाम करने को लेकर यह विवाद हुआ। चंदन राम निवासी ग्राम सत्यौं ने पुलिस को तहरीर सौंप कहा कि बीते गुरुवार की देर शाम वह लमगड़ा से अपने घर सत्यों को वापस जा रहा था। सत्यौं मोटरमार्ग तिराहे पर मेरधुरा के पास मनोज खोलिया निवासी सिमल्टी एक अन्य साथी के साथ बीच सड़क में शराब की बोतल खोलकर बैठा था। मनोज ने चंदन को हाथ देकर रोका और वाहन की चाबी छीन ली। दोनों ने चंदन को बीच रोड में मारा और जातिसूचक शब्द बोले। करीब 15 मिनट बाद बालम सिंह राणा निवासी ग्राम सत्यौं और अनिल सिंह निवासी ग्राम सत्यौं ने बीच सड़क खड़े वाहन को हटाने को कहा। चंदन ने बताया कि उसकी चाबी आरोपितों ने छीन ली है। मारपीट और जाति सूचक शब्द बोल रहे हैं। बालम के समझाने पर दोनों ने उससे भी विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान अनिल की सोने की चेन भी खो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मनोज खोलिया के विरुद्ध एससी, एसटी एक्ट और आइपीसी की धारा- 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके अलावा मनोज खोलिया ने भी तहरीर सौंपी और कहा है कि वह सीधे घर जा रहा था, उसने चालक बालम राणा से बाइक निकालने को थोड़ा स्थान देने को कहा। इस बीच अनिल सतवाल ने सीधे बाइक सवार मनोज व दूसरे साथी पर जानलेवा हमला कर दिया। मनोज की जेब से 20 हजार रुपये छीन लिए। बाइक सवार दोनों ने जंगल में भागकर अपनी जान बचाई।

मुकदमा दर्ज

पुलिस ने दोनों ओर से मिली तहरीर के आधार पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।

Exit mobile version