Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कोसी नदी में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

यहां कोसी के समीप एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। 

कोसी नदी पुल के नीचे लोगों ने एक अज्ञात शव को देखा

जानकारी के अनुसार कोसी के समीप मंगलवार को दोपहर बाद  कोसी नदी पुल के नीचे लोगों ने एक अज्ञात शव को देखा । इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लिया। मृतक की पहचान प्रताप सिंह पुत्र मोहन सिंह 29 वर्ष ग्राम धामस, जिला अल्मोड़ा के रूप में हुई है।  बताया जा रहा है कि युवक शव नदी में बह कर वहां तक पहुंचा है। पुलिस ने शव का पंचनामा  भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल अल्मोड़ा भेज दिया है।

जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली में कहीं प्राइवेट नौकरी करता था और आजकल घर आया हुआ था। फिलहाल युवक की मौत कैसे हुई और कहां से नदी में बह गया यह जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 


Exit mobile version