अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा में जल्द ब्लड बैंक लगेगा।
बढ़ी उम्मीद
मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए ब्लक बैंक संचालन की कवायद तेज हो गई है। बताया गया है कि इसी सप्ताह ब्लड बैंक शुरू करने को टीम निरीक्षण करेगी। जिसके बाद नए वर्ष में रक्तकोष शुरू होने की उम्मीद है।
कहीं यह बात
इस संबंध में प्रो. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य मेडिकल कालेज अल्मोड़ा ने बताया किरक्तकोष संचालन के लिए पिछले माह आवेदन किया था। जल्द अनुमति देने वाली टीम मेडिकल कालेज पहुंचेगी। उम्मीद है की नए वर्ष से रक्तकोष संचालित हो सकेगा।