अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज मंगलवार को जिलाधिकारी ने बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने सर्किट हाउस अल्मोड़ा में चल रहे मरम्मत के कार्यों का भी निरीक्षण किया।
दिए यह निर्देश
जिसमें डीएम ने अस्पताल की दीवारों पर थूक आदि के कारण गंदगी पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर कर चिकित्सा अधीक्षक को कड़े निर्देश दिए कि गंदगी फैलाने वालों के साथ सख्ती से पेश आए। उन्होंने कहा कि गंदगी फैलाने वालों पर अर्थदंड लगाएं एवं कानूनी कार्रवाई भी करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधीक्षक अस्पताल का मुखिया होता है, इसलिए अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भी उनकी ही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की संपति के प्रति अपनापन रखें । साथ ही उन्होंने आपातकालीन सेवाएं, वार्ड, ओपीडी, साफ सफाई आदि का भी निरीक्षण किया।
रहें उपस्थित
इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार, एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा समेत अन्य उपस्थित रहे।