अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। पूरे देश में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अब 12 से 14 साल के बच्चों को भी शामिल किया गया है। इन बच्चों को भी कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।
20 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य-
कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण अभियान तेजी के साथ चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 20 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसमें अब तक स्वास्थ्य विभाग 13 हजार बच्चों को टीका लगा चुका है। इसमें 12 से 14 साल के बच्चे शामिल हैं।