अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जिला अस्पताल अल्मोड़ा के इमरजेंसी में तैनात स्टाफ नर्स पर तीमारदार ने अभद्रता का आरोप लगाया है। जिसमें तीमारदार ने अस्पताल के पीएमएस को लिखित माध्यम से शिकायत की है।
जाने पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार 15 जुलाई को इमरजेंसी वार्ड में एक नर्स तैनात थी। जहां एक तीमारदार मरीज को दिखाने पहुंचे। जिसमें नर्स और तीमारदार के बीच बहस हो गई। जिसमें तीमारदार ने आरोप लगाया है कि नर्स ने उनके साथ अभद्रता का व्यवहार किया। जिसकी शिकायत तीमारदार ने ड्यूटी में तैनात डॉक्टर से की।
स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग-
तीमारदार ने नर्स द्वारा अभद्रता करने पर स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर पीएमएस डॉ. पंत ने बताया कि उन्हें तीमारदार द्वारा लिखित शिकायत मिली है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।