Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कल रेबीज डे, यहां 3 माह से ऊपर के कुत्ते व श्वान पशुओ का किया जाएगा टीकाकरण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। कल 28 सितंबर को रेबीज डे है।

रेबीज डे पर टीकाकरण

जिस पर कल दिनांक 28.09.2024 को रा०प० चिकित्सालय स्याल्दे विकास खण्ड स्याल्दे के अन्तर्गत समस्त क्षेत्रवासियो को (डॉग लवर्स को सूचित किया गया है कि दिनांक 28.09 2014 को श्वान पशुओ में रेबीज की बीमारी को रोकने हेतु 3 माह से ऊपर के Puppy एवं श्वान पशुओ में रेबीज वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा। जिस पर समस्त डॉग ब्रीर्डस डॉग लवर्स को दिनांक 28.09.2024 को अधिकाधिक संख्या में आकर के रेबीज डे को सफल बनाने की अपील की है।

Exit mobile version