Site icon Khabribox

अल्मोड़ा दुखद: अनियंत्रित होकर नदी में गिरा गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक, दो की मौत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

नदी में गिरा ट्रक

मिली जानकारी के अनुसार सेराघाट मोटर मार्ग में मंगलता से आगे टानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक जैगन नदी में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम एलपीजी सिलेंडर लेकर हल्द्वानी से बेरीनाग की ओर जा रहा ट्रक संख्या- UK 04 CB-3110 नदी में गिर गया। ग्राम प्रहरी की सूचना के बाद धौलछीना थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची।

मामले की जांच शुरू

जिसके बाद खाई में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर जो अचेत अवस्था मे पड़े थे। उन्हें सीएचसी धौलछीना ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। चालक की पहचान हरीश चंद्र बिष्ट पुत्र प्रवीन सिंह, निवासी कर्मी थाना कपकोट, बागेश्वर के रूप में हुई है। क्लीनर की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की जांच की जा रहीं हैं।

Exit mobile version