Site icon Khabribox

अल्मोड़ा दुखद: जिंदगी और मौत से जूझ रहीं महिला ने तोड़ा दम, वनाग्नि घटना में अब तक 03 मौतें

अल्मोड़ा जिले में प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत के पैतृक गांव स्यूनराकोट के जंगल में गुरूवार को अचानक आग लग गई। दोपहर करीब दो बजे राजकीय इंटर कालेज कमलेश्वर के पास जंगल में यह आग लगी।

आग की चपेट में आने से मौत

जिसमें आग बुझाने का प्रयास करते समय एक श्रमिक आग की भीषण लपटों की चपेट में आ गया। जिसमें एक व्यक्ति दीपक बहादुर की मौत हो गई थी। वहीं तीन लोग‌ तारा, पूजा, ज्ञानेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान एक और श्रमिक ज्ञानेश ने दम तोड़ दिया। वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई थी। दाे गंभीर महिला श्रमिकाें को गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार इसमें एक और महिला ने हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एक महिला का उपचार चल रहा है।

Exit mobile version