अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज हरेला पर्व है। हरेला पर्व के एक दिन पूर्व उत्तराखंड ग्रामीण बैंक अल्मोड़ा व जिला क्रीड़ा अधिकारी ने वृक्षारोपण अभियान चलाया।
वृक्षारोपण अभियान चलाया
जो हेमवती नंदन बहुगुणा खेल मैदान में चलाया गया। उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरेला पर्व के अवसर पर बीते कल उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय अल्मोड़ा और जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हेमवती नंदन बहुगुणा खेल मैदान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सदाबहार फूलदार पौधों जैसे गुलदाउदी, चंपा, गुड़हल, गुलाब और बोगनवेलिया आदि के सैकड़ों पौधे लगाए गए।
रहें शामिल
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कमल वर्मा के साथ जलज पाण्डे, दीपक बिष्ट, अभिषेक भराड, शरीब अहमद, रूचि राणा, चंचल पाल, आदि और क्रीड़ा विभाग से जिला क्रीड़ा अधिकारी
महेशी आर्या महर, उप-जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बनगयाल के साथ ही साथ आदि अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक के तरफ से यह संदेश दिया गया है की, “हरेला पर्व हमारी परंपरा और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है। इस अवसर पर वृक्षारोपण कर हम पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना चाहते हैं।” “खेल के मैदान केवल प्रतियोगिताओं के लिए ही नहीं, बल्कि हरियाली और स्वच्छता के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। ऐसे कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है।” कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पौधे लगाना था, बल्कि उनके संरक्षण और देखभाल की जिम्मेदारी भी साझा करना था। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संकल्प भी लिए गए।