अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज कारगिल विजय दिवस पर कारगिल में शहीद हुए दिनेश बिष्ट के शहीद स्थल पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
निकाली गई रैली
साथ ही उनकी माता को नमन करते हुए उनको सम्मान करते हुए माला पहनाकर स्वागत किया। कहा कि शहिद दिनेश जैसे लाल ने देश सेवा में अपने प्राणों को न्योछावर किया। प्राइमरी फ़लसीमा के बच्चो द्वारा रेली निकाली गई।
रहें शामिल
इस अवसर पर शहीद की माता बिशनी देवी, मनोज सनवाल, गीता मेहरा, गोविंद मेहरा, प्राइमरी फ़लसीमा के अध्यापक हेमंत जोशी, मनोज भंडारी, मंटू, टीटू सिंह, मनोज बिष्ट, राजू भंडारी, राहुल बिष्ट, भूपाल सिंह, किशन बिष्ट, प्रशांत बिष्ट, पद्मा देवी व प्राइमरी फ़लसीमा के नन्हे मुन्ने बच्चों आदि शामिल रहें।