Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कीर्ति चक्र विजेता शहीद भूपाल सिंह की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, उनके वीरता और पराक्रम पर हुई चर्चा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल अल्मोड़ा ने कीर्ति चक्र विजेता एसएसबी में उपनिरीक्षक रहे शहीद भूपाल सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

दी श्रद्धांजलि

मिली जानकारी के अनुसार बीते कल मंगलवार को   इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें पूर्व एसएसबी के उप महानिदेशक डीएन भोम्बे ने शहीद भूपाल सिंह की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। इसके बाद बैंड धुन के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे एसआई भूपाल सिंह

बताया कि एसएसबी 32वीं वाहिनी में तैनात एसआई भूपाल सिंह उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। जिसके बाद उन्हें वीरता के लिए मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम में उनकी वीरता और पराक्रम के बारे में चर्चा की गई।

रहें मौजूद

इस दौरान शहीद के पिता गंगा सिंह महेता समेत एसएसबी के कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

Exit mobile version