यहां लीसा से भरा हुआ ट्रक लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से ड्राइवर की मौत हो गयी । यह घटना लगभग आज सुबह 6 से 7 बजे की बताई जा रही है ।
50 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह द्वाराहाट नगर से लगभग 2 किलोमीटर दूर बद्रीनाथ मार्ग पर ट्रक नंबर यूके 04 सीए 9904 के सड़क से 50 मीटर दूर गिर जाने से ड्राइवर की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि ट्रक में लीसा भरा हुआ था । और सुबह सात बजे लीसे के कनस्तर उतारे जा रहे थे। इस बीच अचानक ट्रक 50 मीटर खाई में जा गिरा । जिससे चालक की मौत हो गयी ।
रेस्क्यू कार्य जारी है
प्रभारी राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया फिलहाल पूरी घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। रेस्क्यू कार्य जारी है। चालक का शव गाड़ी में ही दबा हुआ है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम, एसआई मोहन सिंह सौन सहित पुलिस बल मौजूद है।