Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: ट्यूशन टीचर ने नाबालिग बालिका से की छेड़छाड़, गिरफ्तार

नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के आरोपी ट्यूशन टीचर को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है। रानीखेत पुलिस ने  मात्र 01 घण्टे के अवधि में अभियुक्त  को रानीखेत से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही वैधानिक की गई है।

अपने पिता के साथ कोतवाली में आकर नाबालिग ने दी तहरीर

दिनांक 26 फरवरी 2023 को रानीखेत निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका द्वारा अपने पिता के साथ कोतवाली रानीखेत आकर तहरीर दी एक व्यक्ति जिसका नाम रहमत अली है मुझे ट्यूशन पढ़ाता है। दिनांक 25 फरवरी 2023 की शाम को ट्यूशन के बाद जब मैं उसकी गाड़ी में बैठकर घर को जा रही थी तो गलत नियत से मुझे छुआ और अपनी तरफ खींचने लगा। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली रानीखेत में तत्काल धारा 354 भादंवि व 7/8 पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना म0उ0नि0 रिंकी सिंह के सुपुर्द की गयी।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया

सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा द्वारा मामले की गंभीरता के देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत नासिर हुसैन को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

मात्र एक घंटे में अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत नासिर हुसैन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ठोस सुरागरसी पतारसी कर अभियोग पंजीकृत होने के मात्र 01 घण्टे के अवधि में अभियुक्त रहमत अली को रानीखेत से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही वैधानिक की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त

रहमत अली, उम्र- 43 वर्ष पुत्र सैयद अमजद अली निवासी मौहल्ला छत्ता बड़ा दरवाजा, जिला सहारनपुर, उ0प्रदेश
हाल निवासी- जैनोली, तह0 रानीखेत, जनपद अल्मोड़ा

पुलिस टीम-

1-व0उ0नि0 सुनील सिंह बिष्ट, कोतवाली रानीखेत
2-म0उ0नि0/विवेचक रिंकी सिंह, कोतवाली रानीखेत
3-हे0कानि0 नरेन्द्र कुमार,  कोतवाली रानीखेत

Exit mobile version