शारदा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय तैराकी इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा शानदार तैराकी कला का प्रदर्शन किया गया।
प्रतिभागियों को प्रधानाचार्या ने किया सम्मानित
दो दिवसीय इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता विभिन्न वर्गो में आयोजित किया गया था। जिसमें 70 से भी अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों एवं सभी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि विद्यालय में रचनात्मक गतिविधियां जारी रहेगी।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर तैराकी कोच रूपाली चौधरी, सुमित जोशी, अनिता पवार, दानिश आलम एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।