अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर के पर्यटन स्थल कसारदेवी के गधोली में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर सौंपी है। जिसमे बताया है मूल रूप से भोलानाथ गार्ड निवासी एक महिला व दो गांव के ही अन्य लोगों ने ग्रामीणों की नाप भूमि पर कब्जा किया है और एक साल से आम रास्ता बंद कर दिया है। बताया कि नाप भूमि के मालिकों में बुजुर्ग कुंती देवी और विकालंग चंदन सिंह के साथ उन लोगों ने मारपीट की। विरोध करने पर जेल में बंद करवाने की धमकी दी। बंद रास्ते को खुलवाने के लिए पंचायत समिति, तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी आदि ने पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाया गया था। अब फिर से कब्जा कर लिया है और ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है। मामले में दूसरे पक्ष हल्द्वानी निवासी महिला ने भी पुलिस को तहरीर दी है।
जांच शुरू
जिस पर उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों के दस लोगों पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। जांच शुरू कर दी है।