Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: रानीखेत पुलिस एवं FST टीम द्वारा दो मामलों में 12 पेटी अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों तथा एसओजी को आगामी चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने व अवैध नशे का कारोबार कर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

48000 रु0 की शराब बरामद

जिसके क्रम में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लगातार नशे के तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 22.01.2022 को व0उ0नि0 सुनील सिंह बिष्ट, आरक्षी कमल गोस्वामी, मान सिंह  कोतवाली रानीखेत एवं एफ.एस.टी. टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी के दौरान थापला गनियाद्योली में महेन्द्र सिंह रावत पुत्र जीवन सिंह निवासी थापला गनियाद्योली रानीखेत  के पास से 05 पेटी देशी एवं 05 पेटी अंग्रेजी शराब  कीमत 48000 रु0 बरामद होने पर मोहन सिंह रावत को मौके पर गिरफ्तार कर कोतवाली रानीखेत में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

9600रु की शराब बरामद

    इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत श्री राजेश यादव द्वारा तिरंगा तिराहा के पास दौराने चैकिंग गिरधर सिंह पुत्र हरीश सिंह निवासी ग्राम पाली पो0 गनियाद्योली रानीखेत के कब्जे से 12 बोतल देशी शराब, 06 बोतल मैक्ड्वाल, 12 अद्धे बरमूडा कुल 02 पेटी अवैध शराब कीमत- 9600रु बरामद कर  कोतवाली रानीखेत में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

Exit mobile version