Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: उलोवा ने मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा के दोषियों को दंडित किए जाने को बताया न्याय की जीत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड लोक वाहिनी की एक बैठक में रामपुर तिराहा कांड के दोषियों को न्यायालय द्वारा दंडित किए जाने पर न्याय की जीत बताया।

की यह मांगे

कहा कि वर्षों बाद पीड़ितों को न्याय मिला। जिस पर संतोष जताया गया। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि तत्कालीन सरकारों का झूठ भी उजागर हुआ है। जिस पर तत्कालीन केंद्रीय और राज्य सरकारें आंखें मूदे रही‌। उत्तराखंड लोक वाहिनी द्वारा वर्तमान राज्य और केन्द्रीय सरकारों से मुज्जफरनगर कांड के पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की। बैठक में वक्ताओं ने अंकिता हत्याकांड के गुनहगारों को भी कठोर सजा दिए जाने की मांग की तथा अंकिता के परिवार का उत्पीड़न बंद कर दोषी वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग की। मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत अल्मोड़ा के कसार देवी क्षेत्र में संरक्षित व अन्य पेड़ों के कटान के लिए चिन्हीकरण पर भी चिंता व्यक्त की और कहां की इसका सख्त से सख्त विरोध किया जाएगा।

रहें उपस्थित

बैठक में उलोवा के महासचिव पूरन चंद्र तिवारी,जंग बहादुर थापा,जगत रौतेला,बिशन जोशी,कलावती तिवारी,दयाकृष्ण कांडपाल,अजयमित्र सिंह बिष्ट, अजय मेहता आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version