Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: महिला अस्पताल में अब रोज किए जाएंगे गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड


अल्मोड़ा जिले से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है।अब गर्भवतियों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए दर-दर भटकने से निजात मिलेगी। जी हां अब महिला अस्पताल में गर्भवतियों के हर रोज अल्ट्रासाउंड होंगे।

अब रोज होंगे गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड-

अभी तक महिला अस्पताल अल्मोड़ा में स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं हैं। जिसकी वजह से अस्पताल में केवल तीन दिन ही गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड होते थे। यहां जिला अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट तीन दिन अल्ट्रासाउंड करते थे। इससे कई बार गर्भवतियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। वही निजी चिकित्सालयों में अधिक दाम पर अल्ट्रासाउंड करने पड़ते थे, लेकिन अब गर्भवतियों को इस परेशानी से निजात मिल सकेगी। जिला अस्पताल में तैनात एक रेडियोलॉजिस्ट सप्ताह भर अब महिला अस्पताल में गर्भवतियों का अल्ट्रासाउंड करेंगी।

दूर दराज की महिलाओं की कम होंगी दिक़्क़तें-

इससे कुछ हद तक महिलाओं की दिक्कतें कम होगी। वही दुर दराज से जिला मुख्यालय में अल्ट्रासाउंड को पहुंचने वाली महिलाओं को फायदा मिलेगा और परेशानी कम होगी।

Exit mobile version