Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 30 छात्राओं को मिला रोजगार, विदाई समारोह आयोजित

अल्मोड़ा  Innovers  Academy of Skills में DDV – GKY दीन दयाल उपाध्याय -ग्रामीण कौशल योजना के तहत बी पी एल परिवार , अंतोदय परिवार ,मनरेगा के तहत रोजगार पाने वाले गरीब परिवारों की छात्राओं को निशुल्क 100 दिन की ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) के लिये चयन किया जाता हैं ।

रेमण्डस् बेंगलूर के लिये तैयार कर उन्हें प्लेसमेंट दिलवाया जाता है

इसके तहत वर्तमान में 30 छात्राओं का चयन किया गया और उन्हें अकेडमी के स्टेट हेड रविन्द्र पाण्डे एवं सेंटर मैनेजर  प्रमोद कुमार द्वारा ट्रेन कर रायमाँडस कम्पनी के रेमण्डस् बेंगलूर के लिये तैयार कर उन्हें प्लेसमेंट दिलवाते हैं और उन्हें 15000 ₹ की सैलरी मिलेगी , इसके तहत छात्रओं का विदाई समारोह कार्यक्रम किया गया ।

छात्राओं को पुरुस्कृत किया

इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में अल्मोड़ा इंटर कालेज प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र पाण्डे एवं अल्मोड़ा इंटर कालेज प्रबधन कमेटी के सहायक प्रबधक  पूरन सिंह रौतेला  एवं राष्ट्रीय पुस्कार से सम्मानित शिक्षक कल्याण मनकोटी उपस्थित रहे ,और उन्होंने श्रेष्ठ छात्राओं को पुरुस्कृत किया  । अकेडमी की सभी छात्राओं ने 7 th बैच ,8 th बैच एवं 9 th बैच की छात्रओं ने विदाई समारोह में भाग लिये और कार्यक्रम धूमधाम से मनाया ।

Exit mobile version