April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 24 यू. के बालिका वाहिनी एन.सी.सी एसएसजे परिसर द्वारा सिद्धेश्वर नौले में स्वच्छता अभियान चलाया गया

आज दिनांक 26.10.2021 को आजादी के अमृत महोत्सव (green India Clean India) के तहत लेफ्टिनेंट डॉ. ममता पंत के निर्देशन में 24 यू. के. बालिका वाहिनी एन. सी.सी. सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा के कैडेट्स द्वारा पूर्व में गोद लिए गए सिमकनी स्थित सिद्धेश्वर नौले, ग्राउण्ड व उसके आस-पास के नाले की सफाई की गई। साथ ही वहाँ उपस्थित गंदगी, अपशिष्ट पदार्थ (प्लास्टिक, रैपर आदि) को एकत्रित करके उसका उचित निस्तारण किया गया। साथ ही वहाँ उपस्थित लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरुक भी किया गया। तथा ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत ‘ स्लोगन के माध्यम से हमारे जीवन में स्वच्छता के महत्त्व को बताया गया।

इन कैडेट्स द्वारा दिया गया स्वच्छता अभियान में योगदान

इस कार्यक्रम में सीनियर अंडर ऑफिसर गीतांजली मेहरा, अंडर ऑफिसर नेहा साह, अंडर ऑफिसर अदिति कन्याल, अंडर ऑफिसर दीक्षा बिष्ट, सार्जेन्ट श्वेता गोस्वामी, सार्जेन्ट सुनीता भोज, सार्जेन्ट निहारिका कपिल, कारपोरल आँचल राज आदि उपस्थित रहे।