Site icon Khabribox

अल्मोड़ा : अवरोध रहित सुगम यातायात अभियान के अंतर्गत बेजुबान पशुओं के लगाई गई रिफ्लेक्टर पट्टी, वाहन दुर्घटनाओं में आएगी कमी

पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षत्र डा0 नीलेश आनन्द भरणे द्वारा यातायात व्यवस्था व सड़क दुर्घटना में अंकुश लगाने के अभियान “अवरोध रहित सुगम यातायात” को सफल बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पंकज भट्ट के निर्दशन में थाना चौखुटिया के मासी चौकी प्रभारी सुनील धानिक द्वारा आवारा पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर पट्टी लगाई गई।

वाहन दुर्घटनाओं में आएगी कमी

इस अभियान के अंतर्गत क्षेत्र में आवारा बेजुबान पशु जो कि रात्रि में चलते वाहनों के सामने अचानक आने के कारण किसी प्रकार की दुघर्टना का शिकार न हो इसके लिए बेजुबान पशुओं के गले पर रिफ्लेक्टर की पट्टी लगाई गयी, जिससे रात में सड़क पर खड़े या बैठे पशुओं की गर्दन में लगा हुआ रेडियम रिफ्लेक्टर वाहन चालक को दूर से ही दिखाई दे और चालक दूर से ही सतर्क हो जाए ताकि किसी बेजुबान जानवर की जान न जाए। इस पहल से चालकों को सुविधा होगी और वाहन दुर्घटनाओं में कमी आएगी और साथ ही निर्दोष पशुओं की जान भी बच पाऐगी।

Exit mobile version