Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा निराशाजनक- सांसद प्रदीप टम्टा


अल्मोड़ा में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उत्तराखंड दौरे को निराशाजनक बताया है।

राज्यसभा सांसद ने कही यह बात-

जिसमें राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने रविवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान चनौदा में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने कुमाऊं वासियों की लंबे समय से चली आ रही एम्स की शाखा को खोलने पर कोई गौर नहीं किया। बल्कि सेटेलाइट एम्स की शाखा खोलने का चुनावी झुनझुना थमा दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा है कि क्षेत्र की जरूरत के अनुसार मुख्यमंत्री को एम्स की शाखा कुमाऊं में खोलने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की बजाए सेटेलाइट शाखा का झुनझुना थमा दिया गया है।

Exit mobile version