Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कल आयोजित होगी संघ लोक सेवा आयोग की ईओ, एओ, एपीएफओ की लिखित परीक्षा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से ईओ, एओ, एपीएफओ की लिखित परीक्षा के दिन रविवार यानि कल अल्मोड़ा में धारा 144 लागू करने के आदेश उप जिला मजिस्ट्रेट सदर गोपाल सिंह चौहान ने दिए हैं। यह आदेश परीक्षा के दिन सुबह साढ़े नौ से शाम चार बजे तक परीक्षा केंद्र में लागू रहेगी।

अल्मोड़ा में बनाए गए हैं 10 केंद्र

अल्मोड़ा के परीक्षा केंद्र जीआईसी, जीजीआईसी, रैमजे इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज, एसएसजे विवि अपर कैंपस, मिडिल कैंपस, एडम्स इंटर कॉलेज, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, आर्य कन्या इंटर कॉलेज व एसएसजे विवि लोवर कैंपस के परीक्षा केंद्र में संपनन्न कराई जाएगी।

परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाने की अपील

केंद्र में परीक्षा को लेकर शांति एवं कानून-व्यवस्था भंग होने की संभावना को देखते हुए परीक्षा को सफल एवं शांतिपूर्ण संपादन के लिए धारा 144 लागू की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार नियत परीक्षा तिथि को परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर परिधि सीमा के अंतर्गत अस्त्र-शस्त्र, आग्नेयास्त्र, धारदार हथियार एवं लाठी डंडा, ध्वनि विस्तारक यंत्र ले जाने पर रोक रहेगी। पांच या इससे अधिक लोग झुंड में एक साथ नहीं चल सकेंगे।

Exit mobile version