यहां कुछ उपद्रवी तत्वों ने देवी देवताओं की मूर्ति को खंडित कर दिया । जिससे गांव में आक्रोश बना हुआ है । फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मटेला गांव में कुछ असमाजिक उपद्रवी तत्वों ने धूनी मंदिर में ईष्ट देवता गोलू और दुर्गा माता की मूर्ति को खंडित कर दिया । रविवार सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो गांव में हड़कंप मच गया । जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी । आक्रोशित ग्रामीणों ने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है ।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस
सूचना पर अल्मोड़ा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली । उन्होंने कहा कि मंदिर की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाएं जाएंगे । फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।