Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: घर के बाहर खड़ी कार में अराजक तत्वों ने लगाई आग, कार के साथ जरूरी दस्तावेज और नगदी जलकर खाक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा में अज्ञात लोगों ने घर के बाहर खड़ी एक कार में आग लगा दी।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार तडैनी जाख निवासी प्रताप सिंह ने पुलिस में तहरीर दी। पीड़ित ने बताया कि रोजाना की तरह उसने अपनी कार को घर के बाहर पार्क किया था। देर रात अज्ञात व्यक्ति ने कार में आग लगा दी। जब तक उसे आग लगने की सूचना मिलती तब तक कार पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी थी। बताया कि कार में उनके जरूरी दस्तावेज के साथ एटीएम कार्ड व पहचान पत्र भी थे। इसके अलावा कार में रखी 25 हजार की नगदी भी जल गई। जिसमें अज्ञात ने निजी रंजिश के चलते कार में आग लगाने की संभावना है।

जांच में जुटी पुलिस

जिस पर पीड़ित ने पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रहीं हैं।

Exit mobile version