Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: उपपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, कहा एकजुटता से होगा दमन उत्पीड़न का मुकाबला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के सम्मत आह्वान पर आज उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में धरना देकर प्रदेश सरकार से श्रमिक अधिवक्ताओं जन आंदोलनों के नेताओं के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाने जैसी कार्यवाही को असहनीय बताते हुए सरकार से इस पर रोक लगाने की मांग की। धरने के बाद इन संगठनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजकर श्रमिक संघों की न्याय संगत मांगों पर न्यायोचित कार्यवाही करने, कानून का दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जांच करने की मांग की।
    
दिया धरना

आज विभिन्न क्षेत्रों से आए उपपा के कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध लोगों ने 11:00 बजे से गांधी पार्क में सामूहिक रूप से धरना दिया। इस मौक़े पर उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सिडकुल क्षेत्र में उद्योगपतियों व पुलिस प्रशासन को श्रमिकों के दमन व उत्पीड़न की खुली छूट दी है। वहां के पुलिस प्रशासन में श्रम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए 6 श्रमिक नेताओं पर गुंडा एक्ट लगाने की कार्यवाही शुरू की है जिसके खिलाफ श्रमिकों तथा जनता में भारी आक्रोश है। यही स्थिति उत्तराखंड के तमाम क्षेत्रों में है जहां पर भ्रष्टाचार, असमानता व अपनी न्याय संगत लड़ाइयों के लिए आवाज उठाने वालों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं जो घोषित आपातकाल से भी खराब स्थिति है जिसके खिलाफ अब सारा उत्तराखंड एकजुट हो रहा है।
      
इसकी सीबीआई जांच की मांग

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद लाल वर्मा ने कहा कि देहरादून में सैन्य धाम में भ्रष्टाचार का मामला उठाने वाले अधिवक्ता पर गुंडा एक्ट लगाकर जिला बदर करने की कार्यवाही की गई इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
    
जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

धरना स्थल पर हुई सभा को भूमि बचाओ आंदोलन के फल सीमा के बिशन सिंह बिष्ट, पटिया के हेम पांडे, धौलादेवी क्षेत्र के बसंत खनी, राम सिंह, कौस्तुभानंद, उपपा की किरन आर्या, आनंदी वर्मा, उछास की भावना पांडे, चितई के प्रकाश चंद्र, मोहम्मद साकिब, सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट विनोद तिवारी, रमेश गुरुरानी ने भी संबोधित किया। धरने का संचालन उपपा के महासचिव अमीनुर्रहमान ने किया। इस मौके पर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि सरकार अपनी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार देने की असफलताओं को छुपाने के लिए प्रदेश में सांप्रदायिक, जातीय ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रही है।
      
की यह मांग

ज्ञापन में ग्रामीणों की सहमति के बिना गांवों कौन नगरों में शामिल करने का विरोध करते हुए आरोप लगाया है कि सरकार कमजोर हो गरीब लोगों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर रही है जबकि प्रभावशाली अपराधिक प्रवृत्ति के भू माफियाओं को अभय दान दे रही है। राज्य में सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं, श्रमिक नेताओं पर लगाए गए झूठे मुकदमों को वापस लेने व स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना के लिए शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने पर रोक लगाने से बाज रहने की मांग की है।
    
रहें मौजूद

इस दौरान प्रदर्शनकारी रह रह कर नारों से धरना स्थल को गुंजित कर रहे थे। धरने में एडवोकेट जीवन चंद्र, एडवोकेट पान सिंह, एडवोकेट भारती, एडवोकेट वंदना कोहली, गिरीश राम, चंपा सुयाल, धीरेंद्र मोहन पंत, देवेंद्र सिंह खनी, राजू गिरी, रिधिमा गिरी गोस्वामी, दीप चंद्र भट्ट, उछास के सक्षम पांडे, दीपांशु पांडे, राकेश बाराकोटी, प्रिया गोस्वामी, खुशी, हरीश आर्या, मोहम्मद वसीम, लक्ष्मण सिंह, भुवन राम, मनोज कुमार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

Exit mobile version