Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: विश्व योग दिवस पर UPWWA ने किया एक सप्ताह का योग कार्यक्रम, ऑनलाइन बच्चों ने किया विभिन्न आसनों से योग का प्रदर्शन

उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डाॅ0 अलकनन्दा अशोक महोदय की प्रेरणा से जिलाध्यक्ष श्रीमती रीतु राय महोदया द्वारा पुलिस परिवार के कल्याण हेतु लगातार विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
जनपद अल्मोड़ा पुलिस परिवार की महिलाएं, बच्चे एवं कार्मिकों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रखने हेतु एक सप्ताह का योग शिविर कार्यक्रम चलाया गया था।

च्चों हेतु ऑनलाइन योगाभ्यास की वीडियो बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

         शिविर में योग प्रशिक्षक द्वारा  विभिन्न योगासनों से मानसिक तनाव दूर करने एवं फिट रहने हेतु लगातार योगाभ्यास कराया गया एवम अपने जीवन में नित्य योग करने की प्रेरणा दी गई। इसके अतिरिक्त बच्चों हेतु ऑनलाइन योगाभ्यास की वीडियो बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर योगा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।

प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

     आज योगा दिवस के अवसर पर पुलिस परिवार की बालिका योग प्रशिक्षक कुमारी ललिता तोमक्याल सहयोगी महिला आरक्षी प्रेमा आर्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।योगाभ्यास में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने पर एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

शिविर में सभी के द्वारा बढ़-चढ़ कर किया गया प्रतिभाग

   योगा शिविर में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक पुलिस परिवार के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  शिविर में सभी के द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।

Exit mobile version