Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सड़क निर्माण में इंटरलॉकिंग टाइल्स का उपयोग अनिवार्य, ताकि सड़कें बन सकें अधिक मजबूत और टिकाऊ- डीएम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल गुरुवार को मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कलक्ट्रेट सभागार में कार्यों की समीक्षा बैठक की।

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण कर ग्रामीणों को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करना प्राथमिकता

इस बैठक में डीएम ने सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सड़कों का निर्माण केवल यातायात के लिए नहीं, बल्कि गांवों के सौंदर्यीकरण के लिए भी किया जा रहा है। इस लिए सड़क निर्माण में इंटरलॉकिंग टाइल्स का उपयोग अनिवार्य किया गया है, ताकि सड़कें अधिक मजबूत और टिकाऊ बन सकें, इसके साथ ही सड़कों की दीवारों पर रंग रोगन करके गांवों की शोभा बढ़ाई जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित मानकों के अनुसार और समयसीमा के भीतर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

रहें मौजूद

इस बैठक में डीडीओ संतोष कुमार पंत समेत खंड विकास अधिकारी हवालबाग, लमगड़ा एवं ग्रामीण निर्माण विभाग के अभियंता मौजूद रहे।

Exit mobile version