अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं।
परीक्षा का आयोजन
जिसमें बीते कल सोमवार को हाइस्कूल की गृह विज्ञान की परीक्षा हुई और इंटरमीडिएट की गणित विषय की परीक्षा आयोजित हुई। मिली जानकारी के अनुसार जिले भर में हुई परीक्षा में 3084 पंजीकृत में से 3055 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।हाईस्कूल गृह विज्ञान की संस्थागत और व्यक्तिगत में कुल पंजीकृत 2393 में से 2374 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 19 अनुपरस्थित रहे। जबकि इंटर गणित की संस्थागत और व्यक्तिगत गणित विषय की परीक्षा में कुल पंजीकृत 691 में से 681 ने परीक्षा दी। जबकि दस परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो रही है।