Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: गुलदार का बढ़ता आतंक, हमला कर रहें गुलदार से भिड़ी अम्मा, बचाई जान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिससे लोग दहशत में घरों में दुबक रहें हैं।

गुलदार ने बुजुर्ग पर किया हमला

वहीं अल्मोड़ा के ताड़ीखेत विकासखंड के सिंगोली गांव निवासी कमला देवी (65) पत्नी स्व. मोहन सिंह मंगलवार सुबह करीब 10 बजे घर के पास ही खेत में काम कर रहीं थीं। इसी बीच घात लगाए तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद अम्मा ने हौसला दिखाते हुए शोर मचाया और दराती से खुद का बचाव किया। मिली जानकारी के अनुसार अम्मा का शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े तो तेंदुआ भाग गया लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुकी थीं। परिजनों ने घायल वृद्धा को ग्रामीणों की मदद से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक उनके चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट है। हालांकि स्थिति खतरे से बाहर है।

गुलदार को पकड़ने की मांग

जिसके बाद ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील कार्यालय आकर संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। साथ ही बताया कि सिंगोली गांव में लंबे समय से तेंदुए की सक्रियता बनी हुई है। लोगों ने गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है।

Exit mobile version