Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: मुसीबत में थी बेजुबान गाय, पुलिस ने बचाई जान, 05 दिन से नाले में फंसी गाय का रेस्क्यू कर दिया जीवनदान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। अल्मोड़ा में दिनांक 13/07/2023 को डायल 112 के माध्यम थाना भतरौजखान को सूचना मिली कि पनुवादोखन गांव के पास 05 दिन पहले एक गाय सड़क से नीचे नाले में गिर गयी थी। जो काफी कोशिशों के बाद भी नाले से निकल नही पा रही है। इतने दिनों से भूखी होने व नाले का जलस्तर बढ़ने के कारण उसकी जान को खतरा बना हुआ है।

गाय को रेस्क्यू कर बाहर निकाला

सूचना पर थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी मय पुलिस बल व रस्सा आदि समेत बेजुबान गौवंश की जान बचाने तत्काल मौके पर पहुचें। गाय को रेस्क्यू करने के लिये पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी, पुलिस टीम के अथक प्रयासों के परिणामस्वरुप गाय को रस्सो के सहारे रेस्क्यू कर सुरक्षित नाले से बाहर निकाला गया। सूचना देने वाले स्थानी नागरिक द्वारा गाय की देखभाल की जा रही है।

पुलिस टीम की सराहना

अल्मोड़ा पुलिस के थाना भतरौजखान पुलिस बल द्वारा किये गये इस पुनीत कार्य की प्रत्यक्षदर्शियों व स्थानीय लोगों द्वारा प्रत्यक्ष व सोशल मीडिया के माध्यम से सराहना की गई ।

Exit mobile version