Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: 18 अगस्त को जल, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन एवं यातायात व्यवस्था के विषय पर कार्यशाला का आयोजन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। कार्यक्रम निदेशक डा0 आर0एस0 टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल मनोज पाण्डे ने बताया कि अकादमी द्वारा जल, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन एवं यातायात व्यवस्था के विषय पर अध्ययन/शोध किया जाना प्रस्तावित है।

प्रस्तुत किए जाएंगे सुझाव

जिस पर उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य अल्मोड़ा शहर में वाटर सप्लाई, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन एवं यातायात व्यवस्था आदि में आ रही कठिनाईयों में सुधार के अवसरों का विश्लेषण करते हुए कार्यों में गुणात्मक सुधार लाये जाने तथा विभागों की सेवाओं को आम जनता हेतु और अधिक सुगम, व्यवहारिक तथा पारदर्शी बनाये जाने के लिए सुझाव प्रस्तुत करना है।

यह लोग होंगे शामिल

उन्होंने बताया कि इस हेतु एक कार्यशाला का आयोजन दिनॉंक 18 अगस्त, 2023 को प्रातः 10:00 बजे से विकास भवन सभागार में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में जिला प्रशासन, विभिन्न कार्यदायी विभाग, नगर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, शहर के गणमान्य नागरिक, बुद्विजीवियों, मीडिया के प्रतिनिधि, प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ होटल, टैक्सी यूनियन, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे एवं जल प्रबन्धन, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन एवं यातायात प्रबन्धन की चुनौतियों के सापेक्ष अपने अनुभवों को साझा करेंगे।

Exit mobile version