अल्मोड़ा: सीओ अल्मोड़ा ने धौलछीना का किया निरीक्षण, दिए यह आवश्यक निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा दिनांक- 19.08.2023 को थाना धौलछीना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना/सीसीटीएनएस कार्यालय/ परिसर/ महिला हेल्प डेस्क/ कर्मचारी बैरिक/भोजनालय/ मालखाना आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुधार/ पायी गयी कमियों को दुरुस्त करने हेतु सम्बन्धित कार्मिकों को निर्देशित किया गया।

इस संबंध में किया निर्देशित

कर्मचारी सम्मेलन में पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर समाधान किया गया। कार्यालय में नियुक्त कर्मचारियों को अभिलेखों को अध्यावधिक रखते हुए सही ढंग से रखरखाव के निर्देश दिये गये व बीट कर्मचारियों को नियमित रुप से अपने बीट क्षेत्र में भ्रमण करने व सुदृढ़ बीट पुलिसिंग हेतु प्रेरित किया गया। थाना क्षेत्र के ग्राम चौकीदारों की मीटिंग लेकर गांव/समाज में अपनी छवि अच्छी बनाने, मादक पदार्थो का सेवन नही करने, गांव में सक्रिय रहकर प्रत्येक छोटी-बड़ी घटनाओं की सूचना तत्काल थाने में देने तथा आपदा सीजन के दृष्टिगत सतर्क रहने के निर्देश दिये गये।

सत्यापन के प्रति किया जागरूक

इसके उपरांत थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों, ग्राम सुरक्षा समिति/ग्राम प्रधानों, स्थानीय व्यापार मण्डल व गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में उपस्थित जनों से क्षेत्र में बेहतर पुलिस व्यवस्था हेतु समस्याओं व सुझाओं पर चर्चा की गयी तथा बताये गये सुझावों पर कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया तथा थाना क्षेत्र में शान्ति,कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी साथ ही जागरुकता अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबरों, उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति की जानकारी दी गई और साईबर क्राईम व किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक किया गया।

यह लोग रहें मौजूद

इस दौरान थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार सहित थाने के कर्मचारीगण मौजूद रहे।