Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस के टीएसआई ने राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग में चलाया जागरुकता कार्यक्रम, छात्र- छात्राओं व स्टॉफ को दिलाई सड़क सुरक्षा शपथ


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक- 12.09.2023 को अल्मोड़ा पुलिस के टीएसआई अयूब अली द्वारा हे0कानि0 सुनील कुमार व कानि0 ललित बिष्ट के साथ सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग, अल्मोड़ा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

पुलिस का जागरूकता अभियान
    

इस दौरान उपस्थित छात्र- छात्राओं व कॉलेज स्टॉफ को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने हेतु यातायात नियमों, संकेतो व चिन्हों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पर एमवी एक्ट के तहत दंड के प्रावधानों के बारे में बताकर यातायात नियमों का हमेशा पालन करने व अन्य लोगों को पालन कराने के लिए प्रेरित किया गया।

इस संबंध में दी जानकारी

सभी छात्र – छात्राओं को उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध सभी ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी दी गई तथा सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु अपने घर, परिवार व परिचितों को प्रेरित करने के लिए कहा गया। ट्रैफिक आई फीचर के बारे में बताकर प्रयोग करने के तरीके को समझाया गया तथा हेल्पलाईन नंबरो की जानकारी देकर जागरूक किया गया। सभी को यातायात नियमों का पालन करने व कराने के लिए सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।

Exit mobile version