Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस ने निकाली बाइक रैली, दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रामचंद्र राजगुरु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु बाइक रैली का आयोजन किया गया।

रैली का आयोजन

इसी क्रम में सीओ अल्मोड़ा/यातायात विमल प्रसाद द्वारा बाइक रैली का शुभारंभ नगर के रघुनाथ सिटी मॉल से बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया, रैली का समापन नगर के टैक्सी स्टैंड पर हुआ। रैली में अल्मोड़ा पुलिस के जवानों द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते हुए बैनर, पोस्टर व पंपलेटों के साथ ऊर्जावान स्लोगनों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक कर यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई।

इस संबंध में दी जानकारी

सीओ अल्मोड़ा/यातायात द्वारा टैक्सी स्टैंड पर मौजूद वाहन चालकों व जनता को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनने, वाहन में हमेशा निर्धारित सवारी बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने आदि के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत वाहन चालक पर होने वाली चालानी/ दंडात्मक कार्यवाही की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

यह लोग रहें मौजूद

बाइक रैली में यातायात निरीक्षक गणेश सिंह हरड़िया, टीएसआई अयूब अली सहित अल्मोड़ा पुलिस के अन्य अधि0/कर्म0 गण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वालंटियर मौजूद रहे ।

Exit mobile version