Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: लावारिस जानवरों से लोग परेशान, निजात नहीं मिलने पर दी तहसील कार्यालय में छोड़ने की चेतावनी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लगातार आवारा जानवरों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे सड़कों पर भी लंबा जाम लग रहा है। वहीं यह जानवर गांवों में लोगों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

आवारा जानवरों ने बढ़ाई मुश्किलें

जिस पर रानीखेत (अल्मोड़ा) में लावारिस जानवरों के आंतक से परेशान सौनी और डाभर के ग्रामीण बुधवार को तहसील कार्यालय पहुंचे और संयुक्ति मजिस्ट्रेट जय किशन को ज्ञापन दिया। साथ ही उन्होंने जल्द इनके आतंक से निजात नहीं मिलने पर तहसील कार्यालय में छोड़ने की चेतावनी दी।

ज्ञापन में कहीं यह बात

इस ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि लावारिस जानवरों से आमजन के साथ किसान परेशान हैं। जानवरों ने खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है। राह चलते लोगों पर भी हमला कर रहे हैं। लंबे समय से समस्या के समाधान की मांग कर हैं लेकिन समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। साथ ही चेतावनी दी कि जल्द लावारिस जानवरों के आतंक से मुक्ति नहीं मिली तो वे इन्हें तहसील कार्यालय में बांधेंगे।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर प्रधान विक्रम उपाध्यक्ष, बीना देवी, हेमंत रौतेला, भवान सिंह, अंकिता पंत, विपिन उपाध्याय, मीरा जोशी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version