Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: जुआ खेल रहे 04 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे, बरामद हुई नगदी और ताश की गड्डी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को जनपद में अवैध गतिविधियों की रोकथाम व सार्वजनिक स्थानों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने व सट्टा लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

पुलिस की कार्यवाही
   
जिस पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा की चौकी बेस पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 17.09.2023 की रात्रि में चेकिंग के दौरान खत्याड़ी लोअर माल रोड पर न्यू पूर्णिमा रेस्टोरेन्ट के पास से 04 लोगों 1-मनोज कुमार 2-सागर सिंह 3-गोविन्द सिंह 4-देव सिंह निवासीगण अल्मोड़ा को हार- जीत की बाजी लगाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया तथा जुए के फड़ से 01 ताश की गड्डी व 6,250/-रुपये नगद बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनिमय के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1-उ0नि0 कृष्ण कुमार, चौकी प्रभारी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा
2-कानि0 मनमोहन सिंह, चौकी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा
3-एच0जी0 कुन्दन सिंह , चौकी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा

Exit mobile version